करैरा-कांग्रेस नेता शाहिद अनवर को जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं एवं करैरा वासियों ने जताया हर्ष ।

करैरा जिला अध्यक्ष हनीफ भाई की अनुशंसा पर कमलनाथ जी के आदेश अनुसार नगर के युवा सर्कल समाजसेवी करैरा कांग्रेस नेता शाहिद अनवर को जिला अल्पसंख्यक  उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है  शाहिद अनवर को अल्पसंख्याक जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आभार व्यक्त करते हुए वह अपने दायित्वों का कड़ी मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया शाहिद अनवर ने कहा पार्टी ने जो मुझे दायित्व सौंपा है  उसका निष्ठा पूर्वक एवं कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करता रहूंगा मैं कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों  एवं कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह दायित्व सौंपने के लायक समझा इस मौके पर करेैरा के  वरिष्ठ जनों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया इस मौके पर विधायक प्रागीलाल जाटव, जिला अध्यक्ष ,हनीफ भाई ,भोपाल से आए जिला प्रभारी मकबूल दयावान जी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भावना, नव युक्त मकसूद खान ,जिला महामंत्री अल्पसंख्यक राजू खान, ब्लॉक अध्यक्ष दासी राम ,वरिष्ठ नेता कयूम खान ,वकील साहब, शहर अध्यक्ष उस्मान खान ,बद्ददोआपा, एवं कांग्रेस के के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण कार्यकर्ता एवं महिलाएं करेैरा वासी उपस्थित रहे।
👉राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो
मोः8435495303