शिवपुरी- सितंबर 02, 2021शिवपुरी। लंबे अर्से तक शिवपुरी में ऑर्थोपैडिक सर्जन, आरएमओ, सीएमएचओ रहे डॉ. एएल शर्मा विदाई वाले दिन आए तो सरकारी वाहन से, लेकिन जब विदाई के बाद अपने निजी वाहन से घर पहुंचे। एसडीएम रहे अरविंद वाजपेयी को भी सेवानिवृति पर विदाई दी गई।दरअसल एसडीएम अरविंद वाजपेयी जिले में न केवल तहसीलदार रहे वरन वह एसडीएम पद पर नियुक्त रहे। आखिर में वह शिवपुरी एसडीएम पद पर रहते हुए सेवानिवृत हुए। एसडीएम दफ्तर में उनकी विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें उनके परिजन ने भी भागीदारी की। सीएमएचओ रहे डॉ. एएल शर्मा को भी पहले मलेरिया विभाग, फिर सीएमएचओ कार्यालय में संयुक्त रूप से अलग अलग विदाई समारोह आयोजित हुए। सीएमएचओ कार्यालय पर जहां नवागत सीएमएचओ डॉ.पवन जैन ने पदभार ग्रहण किया वहीं सेवानिवृत डॉ. एएल शर्मा को विदाई दी गई।इस दौरान जहां डॉ. गिरीश चतुर्वेदी, डॉ. एनएस चौहान, डॉ. आशीष व्यास सहित डॉ. शीतल व्यास और अन्य चिकित्सक शामिल हुए, उन्होंने अपने-अपने संस्मरण और डॉ. शर्मा के सेवाकाल के कई किस्से भी सुनाए।
👉🏻राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो
मोः8435495303