कैरेरा में गणेश उत्सव की मची धूम सिटी सेंटर मैं भक्ति भाव के साथ मना रहे गणेश उत्सव।

करेैरा- सिटी सेंटर वासियों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा रीति रिवाज के साथ एवं विधि विधान पूर्वक सिटी सेंटर के राजा गणेश 
 उत्सव प्रतिवर्ष की तरह गणेश उत्सव इस बार भी मनाया जा रहा है इस बार कोरोनावायरस की लहर को देखते हुए शासन की गाइडलाइन के अनुसार समिति द्वारा गणेश उत्सव मनाया जा रहा है रात्रि के समय भक्त लोग भगवान गणेश जी के दर्शनों के लिए प्रतिदिन पंडाल में आ रहे हैं गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना पुजारी श्री रमेश पाठक जी खोवा वालों ने  विधि विधान के साथ स्थापना समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा करवाई गई और गणेश पंडाल
मैं पतिदिन, भजन, कीर्तन कृष्ण जन्म 
मटकी फोड़ ना 56 भोग राम जानकी की झांकी, सुंदरकांड ,और कई प्रकार की बच्चों के खेलकूद एवं नृत्य कराए जा रहे हैं जिसमें बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें इनाम के तौर पर टॉफियां बिस्कुट और अन्य सामग्री वितरित की जा रही है यह सब सिटी सेंटर वासियों के सहयोग से किया जा रहा है सिटी सेंटर के गणेश पंडाल में दिव्य सुंदर एवं आकर्षक गणेश प्रतिमा विराजमान है जिसे देखते ही बनता है समिति द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन ओं का पालन करते हुए गणेश उत्सव मनाने की इजाजत दी गई है करेरा सिटी सेंटर वाशी यह कामना करते हैं की विघ्नहर्ता श्री गणेश कोरोना के खिलाफ हमारे प्रयासों को सफल बनाएं और सभी को सुख और शांति का आशीर्वाद प्रदान करें सिटी सेंटर वासियों द्वारा पूजा अर्चना कर दोनों टाइम प्रसादी वितरण की जाती है ।सिटी सेंटर राजा गणेश समिति के कार्यकर्तां। मुकेश सेठ अमोला वाले, सुरेश सेठ खजुराहो,  सुनील कुमार शिक्षक सेमरी, संतोष गुप्ता अमोला, अरविंद गुप्ता चिनावउनी , हरीनिवास बिलैया मानपुरा ,मनोज सेठ पिपारा, राजेश सेठ खजुराहो ,महेश कुलकर्णी, कैलाश कुलकर्णी, विनय शर्मा शिक्षक, मयंक पाठक, सोजन गुप्ता ऋषभ गुप्ता, शिवांश गुप्ता, अभी सेठ ,भावेश गुप्ता, प्रशांत जैन, रितिक गुप्ता,  एवं पत्रकार राजेश गुप्ता उपस्थित रहे समस्त टीम की ओर से आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई        👉(करेैरा सिटी सेंटर गणेश राजा समिति की ओर से जनता से अपील शासन के द्वारा बताई गई कोविड-19 की गाइडलइन ओं का पालन करें 2 गए दूरी बनाकर रखें 17 सितंबर महा अभियान को वैक्सीन जरूर लगवाएं कोरोना से सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रहने दें)                         🌻🌹🌹आपकी तरक्की हर किसी की जुबान पर बात हो जब भी कोई मुश्किल आए माय फ्रेंड गणेशा आपके साथ हो🌹🌹🌻

राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो
मो-8435495303