राइजिंग स्टे स्टार का मॉडलिंग सिंगिंग डांसिंग का इवेंट कम्पलीट हुआ**खुशी राइजिंग स्टे स्टार मिस ग्वालियर रही**रेखा राइजिंग स्टे स्टार मिसेस ग्वालियर रही*
*राइजिंग स्टे स्टार का मॉडलिंग सिंगिंग डांसिंग का इवेंट कम्पलीट हुआ*
*खुशी राइजिंग स्टे स्टार मिस ग्वालियर रही*
इवेंट के डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया की राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एवं मानव उत्थान समिती का इवेंट कम्पलीट हुआ जिसमे बॉम्बे से आये मंजू स्वामी और अन्नूदत्त स्वामी के द्वारा ग्वालियर के 50 से ज्यादा ब्यूटी सियन को मेकअप सेमिनार दिया गया उसके बाद मॉडलिंग का इवेंट किया गया जिसमे ख़ुशी शर्मा राइजिंग स्टे स्टार मिस ग्वालियर,रुचिता 1 रनर अप, नताशा 2 रनर अप,पाउनी बेस्ट कॉन्फिडेंस, काब्या को बेस्ट वॉक, बंशिका बेस्ट स्टाइल, चेतना को बेस्ट स्माइल बही मिसेज़ मे रेखा जी को मिसेज़ ग्वालियर, माही पांडे को 1 रनर अप, आरती जी को 2 रनर अप, मंजू लोनकर जी को बेस्ट ड्रेस अप और ममता जी को बेस्ट ऐटिटूड और सिंगिंग मे प्रेरणा जैन को बेस्ट सिंगर ग्वालियर और शिवानी ठाकुर को बेस्ट सिंगर देहली के ख़िताब से नबाजा गया इन सभी का जजमेंट डायरेक्टर नीरज जैन ग्वालियर, sk बंटी बॉम्बे, मंजू स्वामी, और निर्मला त्रिपाठी रहे बही सपोर्टिंग मे ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की टीम जिसमे अध्यक्ष निर्मला त्रिपाठी, किरण शांखवार, सीमा जैन प्रेरणा जैन उपस्थित रहे