करैरा-कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण देता हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट मेला तहसील मुख्यालय के सामने कोमल वाटिका ।
करेरा -तहसील मुख्यालय के सामने कोमल वाटिका हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट सेल बाजार के नाम से मेले का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है जिसकी अनुमति प्रशासन ने जिन शर्तों पर दे रखी है उन सभी शर्तों को हाशिए पर रखकर मेला आयोजकों द्वारा भारी भीड़ के बीच चाट ,पकोड़ा एवं अन्य प्रकार की दुकानों का बड़े स्तर आयोजन किया जा रहा है जिसमें कपड़े के व्यापारियों को एकत्रित कर हजारों लोगों की भीड़ प्रतिदिन एकत्रित की जा रही है जहां संक्रमण से बचाव हेतु न तो सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है और न ही मास्क का तो वहीं ग्राहक एक दूसरे के एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं जिस कारण से संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ जाता है, वही करैरा की सीमा उत्तर प्रदेश से लगे होने के कारण खतरा और भी अधिक है क्योंकि अभी उत्तर प्रदेश में एक अज्ञात बुखार चल रहा है यहां के दुकानदारों का भी करैरा से झांसी प्रतिदिन आना जाना लगा हुआ है, इसे प्रशासन की हीला हवाली कहें या मिलीभगत यदि यही आलम रहा तो जिले में सबसे पहली दस्तक तीसरी लहर की करेरा में ही होगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं यहां की नगर परिषद और यहां के प्रशासनिकअधिकारियों की होगी। राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो) खबरें एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें मोः8435495303