डबरा ब्रेकिंग//- कृषि उपज मंडी डबरा में लगाया गया वैक्सीनेशन शिविर में 900 लोगों ने लगवाये मंगल टीके
डबरा ब्रेकिंग//-
गल्ला व्यापार एसोसिएशन एवं व्यापारी संघ के सहयोग से लगाया गया वैक्सीनेशन शिविर में टीके लगवाने की होड़ मच गई जिसमें व्यापारी संघ द्वारा किए गए प्रचार प्रसार एवं सराहनीय पहल के चलते दूसरे टीकाकरण महाअभियान के तहत 900 से अधिक लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए मंगल टीके लगवाए।
वैक्सीनेशन शिविर का जायजा लेने के लिए जब डबरा एसडीएम पहुंचे तो उन्होंने सराहनीय कार्य की सराहना करते हुए सभी व्यापारी बंधुओं को धन्यवाद देते हुए कहा है कि डबरा गल्ला व्यापार एसोसिएशन हमेशा से समाज सेवा में अग्रणी रहा है और हम आशा करते हैं कि आगे भी आप लोगों का सहयोग प्रशासन को इसी तरह मिलता रहेगा।
इस मौके पर गन्ना व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता, रमेश रोहिरा अमित सोनू गुप्ता, नीलेश गर्ग, जितेंद्र गुप्ता, कृषि उपज मंडी समिति प्रभारी सचिव, जयपाल हवलानी, दुर्गेश पहाड़िया, पूरन कुशवाह रमेश अग्रवाल आदि सहित सभी व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।