साहू समाज के सम्मान समारोह में शामिल हुए ग्रहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा -----------------------------00------------ दतिया । मप्र शासन के ग्रह ,जेल मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा आज दतिया प्रवास के दोरान स्थानीय गहोई वाटिका मै आयोजित साहू समाज के सम्मान समारोह में शामिल हुए। मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के आगमन पर साहू समाज के वरिष्ठजनों बद्री प्रसाद साहू,जमुना दास गुडडी साहू एवं अन्य लीगो ने स्वागत किया। साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि देवी कर्मा बाई के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में साहू समाज की बिभिन्न क्षेत्रो पुलिस,डॉक्टरी आदि प्रतिभाओ का मन्त्रो एवं बाहर से आए साहू समाज के पद अधिकारियों ने शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।साहू समाज के टीआई सिविल लाइन राकेश साहू, इंदरगढ़ के डॉक्टर पवन साहू सहित अनेको साहू समाज की प्रतिभाओ का सम्मान किया गया।मंत्री ने इस अवस्र पर कहा कि साहू समाज का हमारे समाज में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष साहू समाज बद्री साहू,प्रदेश अध्यक्ष तारा चन्द्र साहू,इंजीनियर अखिलेन्द्र साहू,ब्रजकिशोर साहू, दीपक साहू,राजेश साहू,अंकुश साहू,मुकेश साहू,हरिशंकर साहू,ठाकुरदास साहू, वीरेंद्र सरपँच साहू,रामु साहू, राजनिवास साहू एवं मुकेश साहू भी मौजूद रहे।