रावत समाज की बैठक अरु हनुमान जी मंदिर पर हुई आयोजित।सर्वसम्मति से रावत समाज नवयुवक मंडल द्वारा पोषन सिंह रावत को कार्यवाहक अध्यक्ष जिला ग्वालियर वही चेतन सिंह चौहान को कार्यवाहक अध्यक्ष दतिया चुना गया
रावत समाज की बैठक अरु हनुमान जी मंदिर पर हुई आयोजित।
सर्वसम्मति से रावत समाज नवयुवक मंडल द्वारा पोषन सिंह रावत को कार्यवाहक अध्यक्ष जिला ग्वालियर वही चेतन सिंह चौहान को कार्यवाहक अध्यक्ष दतिया चुना गया
डबरा ब्रेकिंग//- रावत समाज नवयुवक मंडल डबरा की बैठक आज अररू हनुमान जी मंदिर पर आयोजित की गई बैठक में समाज के सभी प्रबुद्ध जन एकत्रित हुए और समाज हित के कार्यों एवं निर्धन परिवार के प्रतिभावान बच्चों के भविष्य सवारने नई रूपरेखा तैयार की गई साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई वहीं पर रावत समाज की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह की आगामी रणनीति पर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया है। जिसकी निश्चित डेट जल्द ही आगामी बैठक में घोषित की जाएगी।
वही इस अवशर पर रावत समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पोषण सिंह रावत ने बताया है कि आज शहर के हनुमान मंदिर पर समाज की यह बैठक आयोजित की गई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि रावत समाज नवयुवक मंडल की जो समिति है वह 9 बरस से संचालित हमारी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित करती है वही जो योगा शासकीय सेवाओं में चयनित हो जाते हैं उनका भी संस्था सम्मान कर अन्य छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करती है जिससे समाज प्रगतिशील बने, इसके साथ ही समाज हित से जुड़े मुद्दों पर समाज के प्रबुद्ध जनों के बीच विचार-विमर्श किए गये है, एवं रावत समाज की जो प्रतिभाएं आज देश प्रदेश में समाज का नाम रोशन कर रही हैं उनके सम्मान समारोह का आयोजन भी आगामी दिनों में रावत समाज करने जा रहा है जिसको लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया है।
इस मौके पर रावत समाज नवयुवक मंडल संस्था संरक्षक प्रीतम सिंह रावत वरिष्ठ भाजपा नेता जीतेंद्र सिंह जीता रावत, जगदीश सिंह रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राकेश रावत ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, हेमंत रावत ईटमा, पोषन सिंह रावत मंडल अध्यक्ष ग्रामीण डबरा, पूर्व सरपंच सुदर्शन सिंह रावत, देवेंद्र रावत, हाकिम सिंह रावत, गोपाल सिंह रावत, धर्मेंद्र रावत, कल्लू रावत, शैलेंद्र सिंह रावत शिक्षक आदि सहित रावत समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।