गहोई समाज से जुड़ा हुआ व्यक्ति आज लंदन की पढ़ाई पूरी करने के बाद गूगल कंपनी में एक अच्छे पद पर नियुक्त हो गया है

आदरणीय सभी को खुशी से अवगत कराने का समय आ चुका है। ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा और सबका आशीर्वाद है कि हमारे सुपुत्र हर्षित विश्व विख्यात London School of Economics (LSE) में पढने लंदन जा रहा है।

 उनकी पहली जॉब अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात गूगल कंपनी में भी लग गई है। आप सबके आशीर्वाद से पढ़ाई के साथ अपनी विशेष सेवा Google को हर्षित देंगे। दोनों ही क्षेत्र में हर साल भारत से गिनती के होनहार युवाओं को मौका मिलता है। 

आप सभी का आशीर्वाद सदा बना रहे...ईश्वर सदा सहाय हो...🙏