दतिया। ब्रेकिंग। अपडेट।
*दतिया के जिला अस्पताल में दूसरे ऑक्सीजन प्लांट का हुआ शुभारंभ।* एक करोड़ 5 लाख रुपए लागत से बनकर तैयार हुआ ऑक्सीजन प्लांट। *गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने किया ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण।* डा.मिश्रा ने विनायक मार्केट पहुंचकर *सिटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे मशीन का भी किया शुभारंभ।* इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार सहित *स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।*