ग्वालियरप्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ले रहे हैं नगर निगम के अधिकारियों की बैठक।दिए निर्देश शहर की सड़कों का पेचवर्क (मरम्मत) युद्ध स्तर पर करें।

ग्वालियर
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ले रहे हैं नगर निगम के अधिकारियों की बैठक।
दिए निर्देश शहर की सड़कों का पेचवर्क (मरम्मत) युद्ध स्तर पर करें।
10 दिन के भीतर शहर की सभी सड़कों के गड्डे भर दिए जाएं। इसमें कोई किन्तु- परन्तु न हो।
शहर के सभी वार्डों की सड़कों के पेचवर्क और साफ-सफाई के लिए जेड ओ की 5 समितियाँ बनाकर अपर आयुक्त स्तर के अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी जाए।
साफ-सफाई व्यवस्था के अध्ययन के लिए  टीम इंदौर भेजें और उसी तर्ज पर ग्वालियर शहर में साफ-सफाई व्यवस्था लागू करें।
अमृत  के कामों के लिये सड़कों की हुई खुदाई को 10 दिन में भरें।
महाराज बाड़ा पर हाइड्रोलिक मशीन पलटने से हुई दुर्घटना में मृत नगर निगम के कर्मचारियों के निकट परिजन को जल्द से जल्द अनुकम्पा नियुक्ति दें। आवेदन उनके घर जाकर भरवाएं।
 बैठक अभी जारी है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ,जिला पंचायत सीईओ श्री किशोर कान्याल, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद हैं। साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी भी बैठक में उपस्थिति हैं।