शिवपुरी -करेैरा, के ग्राम चौका व आवास, पटवारी आसिफ खान को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने पर पटवारी निलंबित ।
Posted by
rajendragupta9979@gmail.com
on
- Get link
- X
- Other Apps
करेरा (शिवपुरी):- तहसील करेैरा अंतर्गत ग्राम आवास एवं चौका में पदस्थ पटवारी आसिफ खान को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने तथा मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण अपील एवं नियम 1966 के उप नियमों के तहत करैरा,अनुविभागीय अधिकारी अंकुर रवि गुप्ता ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के आदेश अनुसार मुख्यालय करेैरा रहेगा । जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार करेैरा द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर उक्त पटवारी आवास एवं चौका से दिनांक 5 अगस्त 21 से संपर्क नहीं हो पा रहा है।उक्त पटवारी का मोबाइल भी बंद आ रहा था। उनके हल्का चौका एवं आवास की अति वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी भी प्राप्त ना होने के कारण उक्त पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी उक्त पटवारी आसिफ खान द्वारा कोरोना व उपार्जन कार्य में लापरवाही बरती गई थी तथा कलेक्टर के आदेश के बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर रहने तथा वरिष्ठ निर्देशों की अवहेलना भी की गई थी।
राजेंद्र गुप्ता जिला ब्यूरो शिवपुरी
मो,नंः8435495303
- Get link
- X
- Other Apps