ग्वालियर न्यूज़ राहत सामग्री लेकर ग्वालियर से श्योपुर के लिये ट्रक रवाना आटा, चावल, नमक, शक्कर, तेल एवं अन्य सामग्री है शामिल

राहत सामग्री लेकर ग्वालियर से श्योपुर के लिये ट्रक रवाना 
आटा, चावल, नमक, शक्कर, तेल एवं अन्य सामग्री है शामिल 

 अतिवर्षा के कारण श्योपुर जिले में कई स्थानों पर पानी भर जाने से पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से ग्वालियर जिले से खाद्यान्न से भरा हुआ एक ट्रक श्योपुर के लिये रवाना किया गया है। यह ट्रक शुक्रवार 6 अगस्त को श्योपुर पहुँचेगा। सिटी टुडे

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व जिले  प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर श्योपुर जिले के निवासियों के लिये आस-पास के जिलों से तत्काल राहत सामग्री पहुँचाने के निर्देश के परिपालन में ग्वालियर कलेक्टर  ने खाद्य सामग्री का एक ट्रक श्योपुर जिले के लिये रवाना किया गया है। इस ट्रक में आटा, चावल, नमक के एक हजार पैकेट, इसके साथ ही शक्कर, तेल और पानी की बोतलें ट्रक के माध्यम से भिजवाई गई हैं। इसके साथ ही गत दिवस भी ग्वालियर जिले से खाद्य सामग्री श्योपुर जिले के लिये भेजी गई थी। जिसमें खाने के पैकेट एवं अन्य खाद्य सामग्री शामिल थी। 
श्योपुर में अति वर्षा से परेशान लोगों को राहत सामग्री पहुँचाने के क्रम में आगे भी सामग्री पहुँचाने का कार्य किया जायेगा।