करेैरा- नरवर, तहसील के इंटर कॉलेज मैं ग्रामीण युवा समाजसेवी महेंद्र पाठक एवं उनकी मित्र मंडली के द्वारा480 से 500लोगों का डेली भोजन वितरण किया जा रहा है।
करेैरा -नरवर तेह,सीहोर स्कूल में ग्रामीण युवासमाज सेवी महेंद्र पाठक एवं उनकी मित्र मंडली के द्वारा 480 से 500 लोगों का प्रतिदिन भोजन वितरण किया जा रहा है अति वर्षा से सिंध में आई बाढ़ के कारण ग्रामीणों क्षेत्रों के लोगों को भारी तबाही का सामना करना पड़ रहा है ।शिवपुरी जिला नरवर तहसील क्षेत्र के तमाम ग्रामों में सिंध नदी के प्रभाव ने तबाही मचा दी है । ग्राम बैहगवां , सीहोर, सूड ,पुल्हा ,चितहारी , आदि ग्रामों में यदि बाढ़ पीड़ितों की संख्या का आकलन किया जाए तो लगभग 2,000 से अधिक लोग होंगे जो राहत पीड़ित शिविरों में शरण लिए हुए हैं । मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार प्रशासनिक मशीनरी कार्य कर रही है । सरकार की मदद बाढ़ पीड़ितों के लिए ऊंट के मुंह मे जीरे वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है । सरकार की अपील पर कुछ समाजसवी लोग राहत शिविरों में जाकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं ।हमारे संवाददाता ने बैहगवां और सीहोर ग्राम पंचायत के मध्य पटेही तिराह पर स्थित इंटर कॉलेज मैं पीड़ित राहत शिविर को देखा जहां पर ग्राम पंचायत सीहोर , पुल्हा , के तमाम बाढ़ पीड़ित लोग शरण लिए हुए हैं । सरकार द्वारा दी जा रही सामग्री के अलावा दोनो टाइम भोजन पानी की व्यवस्था युवा मित्र मंडल समाजसेवी महेंद्र पाठक युवा मोर्चा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष , हरिओम पाठक , राकेश पाल , रविंद्र सिंह गुर्जर, अशोक जाटव , शेरा पहलवान ,गजेंद्र सिंह रावत आदि समाजसेवीओं द्वारा जन सेवा का कार्य लगन के साथ किया जा रहा है । युवा समाज सेबीओं द्वारा प्रतिदिन 480 से 500 पैकेट भोजन के बाढ़ पीड़ित राहत शिविर में बांटे जा रहे हैं । इस कार्य के अलावा महेंद्र पाठक द्वारा चितहारी ,बैहगवां , सूड, आदि ग्रामों में अपने युवा साथी समाजसेवियों द्वारा बाढ़ पीड़ित जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है इनकी कार्य की सहाना बाढ़ पीड़ित शिविरों में रह रहे लोग मुक्त कंठ से कर रहे हैं ।इस राहत शिविर में लोड़ी माता ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीवल्लभ महेश्वरी द्वारा भी बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए कपड़े जूते चप्पल आदि की व्यवस्था की गई है । शासन द्वारा भी व्यवस्थाएं की जा रही है कलेक्टर अक्षय कुमार के निर्देश अनुसार,एसडीएम रवि अंकुर के मार्गदर्शन मैं नायव तहसीलदार नीतू गुर्जर, द्वारा राहत शिविरों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है स्थानीय कर्मचारी भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो मोः8435495303