करैरा-भाजपा, के युवा नेता हाकिम सिंह रावत खड़ीचा वालोंने बाढ़ पीड़ितों के लिए 100,कुन्टल,आटा,दाल,चावल, 20,कुन्टलआलू एवं अन्य सामग्री बांटने का लिया संकल्प

शिवपुरी- करेैरा, भाजपा के युवा नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य हाकिम सिंह रावत खड़ीचा ,वालों ने केंद्रीय मंत्री महाराज ज्योतिराज सिंधिया के आदेश अनुसार राज्यमंत्री सुरेशराॉठ खेड़ा जी के मार्गदर्शन में पूर्व जनपद सदस्य हाकिम सिंह रावतने कहा बाढ़ से आई आपदा मैं किसानों के मकान ढह गए गाय ,भैंस, कपड़े, अनाज, पानी में सब बह गया फसल बर्बाद हो गई । यह सब देख कर मुझे बहुत आघात हुआ । जब तक शासन से मदद नहीं मिलती तव तक गांव के बाढ़ पीड़ित लोगों को हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा उन्होंने गांव- सुनारी, धंमधोली,दंहरेठा,सानी पुला,चिताहरी,सूंड,बिजोरा, मंगला माता, एवं आसपास के गांव में हाकिमसिंह रावत, जी ने अपनी तरफ से 100, कुंटल आटा दाल चावल 20, कुन्टल आलू एवं अन्य सामग्री गांव वालों को वितरित की हाकिम सिंह रावत ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जिले की सभी सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद करने का प्रयास करें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें भाजपा युवा नेता हाकिम सिंह रावत बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद करने के लिए कहा ग्राम खड़ीचा के लोगों ने राशन वितरण करने में सहयोग प्रदान किया ।

राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो)
मोः8435495303