आरपीएफ रिजर्व लाईन झाँसी में कोरोना महामारी का अंत व सभी के स्वस्थ रहने की कामना के साथ, किया गया शिव जी का अभिषेक।*

*आरपीएफ रिजर्व लाईन झाँसी में कोरोना महामारी का अंत व सभी के स्वस्थ रहने की कामना के साथ, किया गया शिव जी का अभिषेक।*

आज दिनांक 26.7.2021 को
भगवान शिव की विशेष आराधना के पवित्र माह ' श्रावण मास 2021' के प्रथम सोमवार के अवसर पर आरपीएफ रिजर्व लाईन झाँसी में कोरोना महामारी का अंत व सभी के स्वस्थ रहने की कामना के साथ, शिव जी का अभिषेक प्रभारी निरीक्षक प्रशासन पोस्ट मनोज शर्मा, निरीक्षक बी.के. शर्मा, उप निरीक्षक एस.के. सिंह, उप निरीक्षक धर्मराज, सहायक उप निरीक्षक वी.के. पाण्डेय, सेवनिव्रत्त सहायक उप निरीक्षक जी.एन. बाजपेयी, सीटीआई पी.एन. सोनी, डी.के. सिंह, जी.सी. गौतम खूफिया शाखा, अरुण राठौर अपराध शाखा, रवेंद्र सिंह, रुदल साहनी, बनबारी लाल, मथुरा प्रसाद, धीरज तिवारी मण्डल महामंत्री आरपीएफ एसोसिएशन, ओमवीर सिंह  मण्डल उपाध्यक्ष आरपीएफ एसोसिएशन, वरिष्ठ समाजसेवी पी.एन. यादव, पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल, रेल सुरक्षा बल झाँसी मण्डल स्टाफ़ द्वारा कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल ने कहा कि हम सभी को भगवान भोलेनाथ से प्रेरणा लेनी चाहिये कि जिस प्रकार लोक कल्याण के लिये हो रहे समुद्र मंथन से निकले हलाहल विष को भोलेनाथ ने सृष्टि को बचाने के लिये पान किया था, उसी प्रकार लोक कल्याण के लिये अगर कठिनाइयाँ सामने आये तो उसका सामना अडिग रहकर करने की प्रेरणा हमें भोलेनाथ से मिलती है।अंत में प्रभारी निरीक्षक प्रशासन पोस्ट मनोज शर्मा ने सभी के साथ शिव जी का भजन गायन कर सभी के स्वस्थ रहने की कामना की।