शिवपुरी-अंकुर अभियान के तहत करेैरा- सिरसौद के ग्राम, टोडा पिछोर, के उप, स्वास्थ्य, केंद्र पर किया वृक्षारोपण,
शिवपुरी प्रदेश में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा मैं अंकुर अभियान शुरू किया गयाा है इस अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है शिवपुरी- कलेक्टर,अक्षय कुमार सिंह, केे नेतृत्व मैं जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी, ए एल शर्मा, करेैरा, एस डी एम अंकुर रवि गुप्ता, बी एम ओ, बीके रावत, के संरक्षण, में सेक्टर मेडिकल ऑफिसर देवेंद्र खरे , सेक्टर मेडिकल ऑफिसर ,संत कुमार शर्मा ,के मार्गदर्शन में करेैरा, में एवं करेैरा, के ग्राम -टोडा पिछोर, के उप स्वास्थ केंद्र,पर ए एन एम, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, ए एन एम, उमा भारती वर्मा, सी एच ओ, रजनी जाटव, आशा कार्यकर्ता विमला लोधी, आशा कार्यकर्ता रजनी लोधी, उपस्थित रही इसी तरह सभी स्वास्थ केंद्रों, पर वृक्षारोपण किया गया पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ । राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो) खबरें एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें हमारे व्हाट्सएप नंबर -8435495303पर