डबरा ब्रेकिंग बिहार से भटककर आये बालक को चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

डबरा ब्रेकिंग
 बिहार से भटककर आये बालक को चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द
        आज दिनांक 13.07.2021 को उपनिरीक्षक नन्द लाल मीणा ने प्रधान आरक्षक रिजवान खान के साथ रेलवे प्लेटफार्म डबरा पर गस्त में थे की एक बालक को प्लेटफार्म 01 ग्वालियर एंड पर रोता हुआ देखा जिसे सुलभ व्यवहार से पूछताछ किया तो अपना नाम त्रिभुवन कुमार पुत्र हाकिम साह उम्र 12 वर्ष निवासी बुकनाव पोस्ट संझौली , बुक नावा  जिला रोहतास (बिहार)बताया व बताया कि उसके मां-बाप बाजार गए थे जहां से वह मां-बाप से बिछड़ के ट्रेन में बैठ गया और भटकते हुए यहां आ गया हूं इस पर बालक को आरपीएफ चौकी डबरा लाए खाना खिलाया वह रेलवे चाइल्ड लाइन ग्वालियर को फोन किया जहां से रेलवे चाइल्ड लाइन सदस्य इरफान खान आरपीएफ चौकी डबरा आये जिन्हें बच्चे को सकुशल सुपुर्दगीनामा पर सुपुर्द किया जो बच्चे को CWC में पेश कर उसके मां बाप तक पहुंचाएंगे।