करैरा- विकासखण्ड करैरा के कोविड टीकाकरण में दो और पंचायतें - थनरा एवं कालीपहाड़ी भी शत् प्रतिशत टीकाकृत हुई।

करेैरा इसके पूर्व विकासखण्ड में बरौदी पंचायत भी शत् प्रतिशत टीकाकृत हो चुकी है। इन पंचायतों को शत् प्रतिशत टीकाकृत कराने में करैरा एस,डी,एम  अंकुर रबि गुप्ता, के निर्देशन में एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य  अधिकारी डॉ. एन.एस. चौहान के समन्वय से तेहसीलदार,जी एस वेरबा, बीआरसी अफाक हुसैन, सीईओ मनीषा चतुर्वेदी, बीएमओ बृजकिशोर रावत सेक्टर मेडिकल ऑफिसर देवेंद्र खरे एवं समस्‍त बीएलओ, पंचायत, राजस्व , स्‍वास्‍थ्‍य  एवं महिला बाल विकास विभाग के समस्त  कर्मचारी/अधिकारियों एवं स्था‍नीय जनप्रतिनिधियों स्वास्थ्य कर्मचारी,ए,एन एम, एवं सी एच ओ ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।   
राजेंद्र गुप्ता (संभागीयब्यूरो )
खबरें एवं विज्ञापन हेतु हमारे व्हाट्सएप नंः8435495303   संपर्क करें