डबरा ब्रेकिंग 6 हजार डोज आए, आज 28 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन,
डबरा.....
वैक्सीनेशन लगवाने में लोगों की जागरुकता बढ़ी है और लोग केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे रहे हैं। जिसके कारण केंद्रों पर अव्यवस्था हो रही है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार से शहर सहित ग्रामीण अंचल में केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। बुधवार को डबरा सहित ग्रामीण अंचल में 28 केंद्रो पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
वैक्सीन प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि बुधवार के लिए वैक्सीन के 6 हजार डोज सिविल अस्पताल में आ चुके हैं। यह डोज शहर के लायंस क्लब, मिनर्वा स्कूल, टेकनपुर, टेकनपुर बीएसएफ, चीनौर रोड सिविल डिस्पेंसरी, पिछोर, शुक्लहारी, बिलौआ, कल्याणी, सालबई, करियावटी, हथनौरा, पुट्टी, बरौठा, महाराजपुर, लीटापुरा, सिमरियाताल, सहोना, बेरु, चांदपुर, बढेरा बुर्जुग, देवरा मेहगांव, छीमक, बड़ी अकबई, जौरासी, भगेह सहित कुल 28 केंद्रो पर टीकाकरण किया जाएगा.
डबरा से भरत रावत