करैरा-डबल स्लिट मेडिया टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड ने पी,एच,क्यू मैं पदस्थ पुलिस अधीक्षक, प्रशांत शर्मा के प्रयास से करेैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली 3 आक्सीजन कसंट्रेकर मशीन।

करेरा - जिले के करेैरा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा, को नगर के दो युवा समाज सेवी, विनीत दुबे आरएसएस, नगर कार्यवाहक, तथा आनंद भार्गव, आरएसएस खंड सम्पर्क प्रमुख, दोनों ने भोपाल पीएचक्यू, में पदस्थ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत शर्मा के सहयोग से डबल स्लिट मीडिया टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के CEO, एण्ड, को फाउंडर, गौरव त्रिपाठी ने  तीन आक्सीजन कासेंट्रेटर मशीन करेैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराई  है यह कार्य करेैरा नगर के दोनों युवा समाज सेवियों ने पहले अस्पताल प्रबंधन, बी के रावत से पूछा कि अस्पताल में क्या आक्सीजन कासेंट्रेटर मशीन की जरूरत तो नहीं है तो फिर अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अगर मिल जाए तो भविष्य में काम आयेगी और हमारे नगर एवं क्षेत्र के लोगों को जरूरत पर मिल जायेगी, तब फिर विनीत दुबे आरएसएस, नगर प्रमुख, ने अपने जीजाजी प्रशांत शर्मा जी के सहयोग से डबल स्लिट मीडिया टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी  के सीईओ & को फाउंडर गौरब त्रिपाठी ने करेैरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,  के लिए 3 आक्सीजन कसंट्रेकर मशीन उपलब्ध कराई जो करेैरा ,अस्पताल प्रबंधन को सौंपने से पहले बगीचा सरकार पर महंत जी के सानिध्य में पूजन किय गया है। पूजन करने के बाद विनीत दुबे ने बताया कि उन्हीं के सहयोग से यह मशीनें मिली है तो हम सोच रहे हैं कि हमारे जीजाजी भोपाल में पीएचक्यू में पुलिस अधीक्षक, के पद पर पदस्थ है और उनका कल करेैरा अल्प समय के लिए आना हो रहा है इसलिए एस पी प्रशांत शर्मा की उपस्थिति में करेैरा, अस्पताल प्रबंधन को सौंप दी  इस अवसर पर करैेरा, बगीचा सरकार के महंतमहंत श्री राजेंद्र गिरी जी महाराज, श्री चैतन्य पुरी जी महाराज, महेश गिरी जी महाराज, श्री विवेक गिरी जी महाराज पुजारी, राकेश पांडे जिला संघचालक पिछोर, एसपी दुबे पूर्व बीईओ करेैरा, उपेंद्र दुबे ब्लॉक को ऑर्डिनेटर जन अभियान परिषद करेैरा, सतीश भार्गव सहखंड कार्यवाहक आरएसएस, विमल गुप्ता सह नगर कार्यवाह, दुर्ग सिंह लोधी परामर्शदाता जन अभियान परिषद करैेरा, धीरज बिलैया आरएसएस स्वयंसेवक, करेैरा सामु, स्वा ,केंद्र,बीएमओ,डॉ,बीके रावत, डाँ देवेंद्र खरे,शिवपुरीयूनिसेफ कोर्डिनेटर,भागवेंद्र भदोरिया,बीसीएम, अवधेश गोरैया,एवं समस्त स्टाफ सहित वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो
खबरों एवं विज्ञापन हेतु हमारे व्हाट्सएप नंः8435495303 पर संपर्क करें