दतिया। ब्रेकिंग,,,
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर *आरोपी अरमान उर्फ भैया पुत्र सलामत खान निवासी ईदगाह मोहल्ला को घर के पास से किया गिरफ्तार।* आरोपी काफी लंबे समय से हवाई फायर करने, जानसे मारने की धमकी देने एवं *पेट्रोल पंप पर लूट डालने की योजना के मामले में फरार चल रहा था।*
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा कारतूस किया जप्त।
*पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था।*
कोतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदोरिया, *एसआई एनएल शाक्य, एसआई शशि कुमार व उनकी टीम की कार्रवाई।*