ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं...प्रभु जीडबरा//- अपना घर प्रभुजी का हुआ वक्सीनेशन |

ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं...प्रभु जी

डबरा//- अपना घर प्रभुजी का हुआ वक्सीनेशन |
अपना घर डबरा में रह रहे प्रभुजी का आज श्री मुकेश जी (बंटी) गौतम एवं श्री प्रदीप कुमार जी शर्मा (SDM) डबरा द्वारा स्वयं उपस्थित होकर सभी प्रभु जी का वेक्सिनेशन कराया गया | अपना घर डबरा में बेघर बेसहारा,रोड किनारे मिले लोगो को लाकर उनकी सेवा का कार्य किया जाता है , इन लोगो के पास ना तो आधार कार्ड होता है ना कोई पहचान पत्र | इस विशेष प्रकरण के लिए संस्था द्वारा विशेष प्रयास इनके वेक्सीनेशन हेतु किया जा रहा था , जो आज श्री मुकेश जी (बंटी) गौतम और SDM श्री प्रदीप कुमार जी शर्मा जी के विशेष प्रयास से पूरा हो गया |