सेवढ़ा न्यूज़ गर्मी को हुआ एसडीओपी दीक्षित ने पीहू शर्मा से कराया पियाऊ का उद्घाटन

एसडीओपी दीक्षित ने पीहू शर्मा से कराया पियाऊ का उद्घाटन
--------------–------------------------
दतिया। सेवढा भीषण गर्मी के चलते सेवढा नगर में लोगो का गला गीला करने के लिए तहसील परिसर, थाना परिसर, कोर्ट परिसर में एक भी जगह स्थानीय प्रशासन के द्वारा पियाऊ अभी तक नही लगाया गया था। जिससे लोगो को बड़ी ही समस्या का सामना करना पड़ रहा था। लोगो की समस्या पर केवल मात्र एस डी ओ पी सेवढा उपेन्द्र दीक्षित का ध्यान केंद्रित हुआ। जिसे लेकर एक सप्ताह से जोर शोर से तैयारी की गई और शुक्रवार की सुबह पीहू शर्मा के द्वारा पानी पिलाकर उदघाटन किया गया। ततपश्चात  दीक्षित के द्वारा पीहू शर्मा का रोली अक्षत से टीका भी किया गया। इस पहल से लोगो को अब अपने  कंठ की प्यास बुझाने के लिए यहां वहां नही भटकना पड़ेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से कार्यवाहक ए एस आई अजमेर सिंह राणा, विनोद यादव, गजेंद्र यादव, शिवबालक यादव, दिग्विजय सिंह भदौरिया, विवेक सेंगर उपस्थित हुए। गौरतलब है कि नवागत एस डी ओ पी उपेन्द्र दीक्षित ने पद भार ग्रहण करते ही उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुये अपने बंगले के साथ साथ एस डी एम बंगला, न्यायधीश बंगला, रेस्ट हाउस