टीकाकरण महा अभियान जनपदपंचायत सी,ई,ओ,मनीषा चतुर्वेदी ,एस,ए,डी,ओ वाई,एस यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ ।

मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी अव है आपकी बारी आज जनपद पंचायत करैरा में कोविड-19 का टीकाकरण का शुभ आरंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जनपद सीईओ मनीषा चतुर्वेदी और S.A.D.O वाई, एस ,यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया । जिसमें पहला टीका एक 66 वर्ष महिला बेवा शीला साहू ने लगवाया और दूसरा टीका महिला 36 वर्ष मनोरमा साहू ने लगवाया और उन्होंने उन सभी लोगों से कहां इस कोरोना महामारी मैं टीका अवश्य लगवाएं जिससे हम और आप सुरक्षित रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन टीके से किसी को कोई हानि नहीं होगी टीका लगाने के बाद हम सुरक्षित तो हैं पर मास्क लगाना और 2 गज दूरी भी बहुत जरूरी है ऐसा करने से हम आप और हमारे देशवासी सुरक्षित रहेंगे।               राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो)                 मोनं -84 354 95 303।          हरिनिवास साहू पत्रकार   मो-7879994632