पुलिस अधिकारियों एवं एनआईसी शिवपुरी का इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेण्ट डाटाबेस (आई.आर.ऐ.डी.) के प्रभावी क्रियांन्वयन हेतु आनलाईन मीटिंग का हुआ आयोजन
पुलिस अधिकारियों एवं एनआईसी शिवपुरी का इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेण्ट डाटाबेस (आई.आर.ऐ.डी.) के प्रभावी क्रियांन्वयन हेतु आनलाईन मीटिंग का हुआ आयोजन
------------
------------
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा रोड़ एक्सीडेण्ट के संबंध में डाटाबेस तैयार करने के लिए आई.आर.ऐ.डी. एप्प जारी किया है जिसके प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बंध में आज दिनाँक 21.06.21 को एडीजी श्री डी.सी. सागर पीटीआरआई भोपाल द्वारा आनलाईन मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें मध्यप्रदेश के इन्दौर, ग्वालियर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को आई.आर.ऐ.डी. साफ्टवेयर के माध्यम से रोड़ एक्सीडेण्ट्स की घटनाओं में कमी लाने के उद्येश्य से विचारों का आदान-प्रदान किया गया एवं अपने-अपने अनुभव साझा किए गये। उक्त मीटिंग के माध्यम से ऐडीजी डीसीसागर द्वारा थाना करैरा, दिनारा और कोलारस द्वारा रोड़ एक्सीडेण्ट से बचाव हेतु रोड़ पर वेरिकेट्स एवं होर्डिंग लगवाये जाने पर प्रशंसा की गई। यहां बताना उचित होगा कि उक्त आई.आर.ऐ.डी. सोफ्टवेयर में रोड़ एक्सीडेण्ट की घटना घटित होने पर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचकर घटना का विवरण जैसे घायलों की संख्या, मृतकों की संख्या आदि विवरण मौके पर पहुंचकर फीड करते हैं।
आनलाईन मीटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि (रे) विजेन्द्र राजपूत एवं एनआईसी शिवपुरी से प्रतीक दुबे उपस्थित रहे।