शिवपुरी-तहसील करैरा -के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में अंकित गुप्ता (उत्तर प्रदेश पुलिस) के नेतृत्व में पूर्व छात्र भैया आकाश गुप्ता सिटीसेन्टर, भैया हिमांशु जैन का आगमन हुआ। आज भैया अंकित गुप्ता ने 10 पौधे सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के लिए सपर्पित किये।पर्यावरण दिवस पर विद्या भारती मध्य भारत प्रान्त भोपाल के निर्देशानुसार सरस्वती शिशु मंदिर करैेरा के पूर्व छात्रों की हुई ऑनलाइन बैठक में विद्यालय,के पूर्वआचार्य सुनीलभार्गव,प्राचार्य अभिलाख सिंह चौहान,आचार्य विनीत दुबे व रोशन सिंह यादव की प्रेरणा द्वारा विद्यालय पूर्व छात्र भैया बहिनों ने एक छात्र,एक वृक्ष का संकल्प लेते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने व विद्यालय के सौंदर्यीकरण करण के लिए 100 पौधे लगाने का संकल्प लिया है।
राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो गवालियर
खबरें एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें
हमारे व्हाट्सएप नंबर।
मों :-8435495303