दतिया ब्रेकिंग।
सोमवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर डॉक्टरों की मौजूदगी में दिलाई शपथ।
*कलेक्टर संजय कुमार ने कहा तंबाकू मानव जीवन को खत्म करने का काम करती हैं।* इसलिए हमें तंबाकू से बने हर पदार्थ को ना कहना हैं।
*शपथ कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ आर.बी कुरेले, सिविल सर्जन केसी राठौर, डॉ प्रदीप उपाध्याय,* डॉक्टर एसएन शाक्य, डॉक्टर घुरैया, आरएमओ डॉ मटोली, तंबाकू निषेध नोडल अधिकारी डॉ केके अमरैया, क्षय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल वर्मा, *डॉ वीके वर्मा, डॉ आर्य जिला महामारी विशेषज्ञ मनोज गुप्ता, जिला चिकित्सालय स्टॉप सुलेखा गोस्वामी, आरके शाक्य, केके गुप्ता, प्रियंका सहित आदि लोग मौजूद रहे।*