करैरा-के गा्म सिरसौना गॉव मै आमजन की सुरक्षा हेतु प्रदेश सरकार के द्वारा 21,जून योगा दिवस पर टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ किया गया।

करैरा -विकास खण्ड के अन्तर्गतआने बाले  ग्राम सिरसौना गांव के सरपंच सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता और सभी अधिकारी गणों ने गांव में मुनादी करवा कर एवं घर घर पीले चावल देकर वैक्सीनेशन लगवाने के लिए  न्योता दिया एवं सभी से कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग करने एवं लगवाने के लिए हाथ जोड़कर सभी से निवेदन किया ।सिरसौना स्कूल पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने आए करेैरा ,तहसीलदार जी एस बैरवा एवं करेरा बीएमओ बी के रावत ने स्कूल में हो रही कोविड-19 वैक्सीनेशन का जायजा लिया और जनता से अपील कि  संपूर्ण टीकाकरण करा कर हमारी टीम का सहयोग प्रदान करें आपके सहयोग से ही हम कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  टीका लगवाने के बाद भी हमें मास्क पहन कर और 2 गज दूरी बना कर रखना है जब आप सुरक्षित रहेंगे तभी आप अपने घर वालों को सुरक्षित रख पाएंगे हमें कोरोना को हराना है आप सभी के सहयोग  से कोरोना वायरस जैसी महामारी पर विजय प्राप्त कर पाएंगे। 21जून को 130,लोगों को श्रीमती कृष्णा गुप्ता एएनएम के द्वारा टीके लगवाने में सराहनीय कार्य किया । CHOनूरीन खान  , बीएलओ सरपंच सचिव आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारी सहयोग के पात्र रहे।                      राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो             मोः8435495303