21 जून - कोविड टीकाकरण महाअभियान
महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक मे बताया गया कि सभी जिलों को टीकाकरण के लिये दिये लक्ष्य के विरूद्ध पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। साथ यह भी निर्देश दिये गये हैं कि वैक्सीन के एक वायल में 11 डोज होते हैं और टीकाकरण के दौरान यह सुनिश्चित हो कि इनमें से एक भी डोज बर्बाद न हो। सभी 11 के 11 डोज उपयोग किये जाएँ। जिले में व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने और महाअभियान के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिये कंट्रोल रूम बनाया जाए। प्रत्येक ब्लॉक के लिये एक जोनल अधिकारी और एक सेक्टर अधिकारी महाअभियान के दौरान क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।
निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रिंटर और कम्प्यूटर की व्यवस्था को सुनिश्चित रखें और टीकाकरण के लिये आने वाले प्रत्येक हितग्राही को टीकाकरण के पश्चात सर्टिफिकेट उपलब्ध करायें।
सभी जिलों में दिये गये लक्ष्य के अनुसार पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन को 20 जून को अपरान्ह 2 बजे तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए। वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र पर समय पर पहुँचने का प्रमाणीकरण जिला टीकाकरण अधिकारी, राज्य कोल्ड चेन अधिकारी को देंगे।
महाअभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है। वैक्सीन लॉजिस्टिक संबंधी समस्या राज्य कोल्ड चेन अधिकारी इंजीनियर श्री विपिन श्रीवास्तव से 9893 471926 और प्रशासकीय समस्याओं के निराकरण के लिये उप संचालक टीकाकरण डॉ. सौरभ पुरोहित से 9753 776544 पर संपर्क किया जा सकता है। समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा गया कि महाअभियान के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हस्ताक्षरित पत्र समस्त जन-प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। पालन प्रतिवेदन 20 जून अपरान्ह 2 बजे तक संचालक, टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को ricontrolroom2@gmail.com पर भेजें।
महाअभियान के संबंध में प्रचलित नारों को आशा, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में लिखवाया जाए। जिले में आयोजित किये जा रह सत्र स्थलों की जानकारी सभी विभागों, स्वैच्छिक संगठनों, टीवी चैनल, रेडियो और सोशल मीडिया के द्वारा प्रचारित करें और इसे कोविन एप में भी मैपिंग करें। युवा शक्ति का महाअभियान में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके लिये उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार कोरोना मुक्ति के तहत उच्च शिक्षा और पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस एवं एनवायके टीम सदस्यों का सोशल मोबिलाइजेशन में सहयोग प्राप्त करने को भी कहा गया है।