करैरा-आज सातवे दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती सेंटर सरस्वती शिशु मंदिर पर 18+45 प्रथम डोज कोविड-19 का टीका लगाया गया।

श्री मंगल जी रजक व 18 प्लस के प्रथम वैक्सिनेट बी.के. नीलेश जी गुप्ता(अंतरराष्ट्रीय संस्था ब्रह्मा कुमारीज मेडिटेशन टीचर) ने दीप प्रज्वलित कर कोरोना वैक्सिनेशन का शुभारंभ किया।45 प्लस की द्वितीय वैक्सिनेट श्रीमती कमला रजक ने ANM श्रीमती रश्मि शर्मा  श्री मती रंजना जाटव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।सेंटर पर निरीक्षक के रूप में तहसीलदार करेैरा श्री जी एस बैरवा उपस्थित रहे।संयोग से सेंटर पर मुख्यमंत्री सुरक्षा में पदस्थ श्री सलिल त्रिपाठीजी एवं,पत्रकार श्री अशोक जी दुबे,पत्रकार श्री राजेंद्र गुप्ता जी की उपस्थिति सराहनीय रही।सेंटर पर अनवरत सेवा कार्य में लगे हुए श्री विनीत दुबे नगर कार्यवाह नगर करैेरा व श्री आंनद भार्गव खण्ड संपर्क प्रमुख खण्ड करेैरा की विशेष उपस्थिति रही।इस सराहनीय कार्य  एवं सेवा भाव के लिए श्री विनीत दुबे जी को सभी ने धन्यवाद दीया। 
राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो) खबरैं एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें ।मों:-8435495303