ब्रेकिंग न्यूज़ -कलेक्टर अक्षय कुमार के निर्देश अनुसार 14जून-सोमवार से पूरा बाजार खोलने के आदेश दाएं बाएं का नहीं रहेगा सिस्टम

शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार के निर्देशानुसार दिनांक 14- 6-2021 दिन सोमवार को पूरा संपूर्ण बाजार खोला जाएगा दाएं बाएं का सिस्टम नहीं रहेगा शादी ब्याह में केवल 20 +20 लोग दोनों पक्ष के रहेंगे सभी दुकानदारों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अनिवार रहेगा संपूर्ण जिले में रविवार को कर्फ्यू जारी रहेगा शनिवार रात्रि 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा

राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो
मोः8435495303 (करैरा)