दिनांक 08.06.2021 को रेलवे जूनियर इंस्टिटयूट में आरपीएफ जवान अब्दुल सगीर के निधन पर दी श्रद्धांजलि।*

*दिनांक 08.06.2021 को रेलवे जूनियर इंस्टिटयूट में आरपीएफ जवान अब्दुल सगीर के निधन पर दी श्रद्धांजलि।* रेल सुरक्षा बल एशोसिसएशन झाँसी मण्डल के पूर्व मण्डल अध्यक्ष अब्दुल सगीर का कोरोना की महामारी के कारण असमय मृत्यु हो जाने पर रेलवे जूनियर इंस्टिटयूट में पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल , घनेन्द्र सिंह प्रभारी झाँसी स्टेशन, धीरज तिवारी  मण्डल महामंत्री, रेल सुरक्षा बल एसोसिएशन झांसी मण्डल, रवेंद्र सिंह (प्रधानआरक्षक ) ओमवीर सिंह, उमेश शर्मा, राहुल सिंह ,मुन्शीद मसूरी, त्रिलोक लालवानी, अनीस सिद्धकी,रेल सुरक्षा बल झांसी मण्डल समस्त बल सदस्य एव समस्त रेल स्टाफ द्वारा पुष्प अर्पित कर दो मिनिट मौन धारण कर श्रद्धांजलि देकर शोक व्यक्त किया गया । घनेन्द्र सिंह प्रभारी झाँसी स्टेशन ने कहा कि अब्दुल सगीर रेल सुरक्षा बल के प्रत्येक बल सदस्य की सहायता के लिये हमेशा तैयार रहते थे । अब्दुल सगीर रेल सुरक्षा बल के साथ साथ चयनकर्ता उत्तर प्रदेश फुटवाल टीम , जिला संघथे।उनकी असमय मृत्यु से ना केवल रेल सुरक्षा बल बल्कि खेल जगत को अपूर्णनीय क्षति हुयी है । अंत में आभार स्व श्री अब्दुल सगीर के भाई अब्दुल शफ़ीक़ व अब्दुल आरिफ़ ने सभी का आभार किया।