कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने किया भ्रमण
दिए निर्देश, बैंक के बाहर भीड़भाड़ ना हो
शिवपुरी, 19 मई 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा कोरोना कर्फ्यू को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शिवपुरी शहर सहित सभी विकासखंडों में लगातार भ्रमण करके व्यवस्थाएं देख रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।
बुधवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शिवपुरी शहर में भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैंक शाखाओं में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। बैंक के बाहर भीड़ भाड़ ना हो, कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए। इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं। बैंक में काम से आने वाले उपभोक्ताओं के लिए इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि सोशल डिस्टेंस के साथ लोग खड़े हो। अनावश्यक भीड़भाड़ कोरोना संक्रमण का कारण बन सकता है और यह सभी के लिए घातक है।
इसके अलावा एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम श्री अरविंद बाजपेई और तहसीलदार श्री भूपेंद्र सिंह ने भी बैंक शाखाओं का निरीक्षण किया। एसडीएम शिवपुरी ने बताया कि बुधवार को टीम द्वारा एसबीआई शाखा, गुरुद्वारा, झांसी रोड, पंजाब नेशनल बैंक, केंद्रीय सहकारी बैंक का निरीक्षण किया गया और बैंक के कर्मचारियों के सैंपल भी लिए गए। प्राप्त जानकारी अनुसार 61 आरटीपीसीआर टेस्ट और 25 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।