दतिया। ब्रेकिंग,,,
पीएम किसान सम्मान निधि बैंक प्रबंधकों के लिए बनी मुसीबत।
*बैंकों में प्रतिदिन भीड़ लगाकर उड़ाई जा रही कोविड 19 के नियमों की धज्जियाँ।*
बैंक प्रबंधक भी नहीं करा रहे सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन।
*लापरवाह लोगों के सामने आज जिला प्रशासन भी हो रहा बोना साबित।*
कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक *अमन सिंह राठौड़ सहित जिले के आला अधिकारी दिनरात मेहनत करके कोरोना रिकवरी में लगे हुए है।* जिसका परिणाम भी
सकारात्मक साबित हो रहा है।
*वहीं कुछ लापरवाह इंसानों को इससे कुछ फर्क नही पड़ रहा है। अधिकांश लोग वेबजह घरों से निकल रहे है।*