दतिया न्यूज़ /-- ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल/द्वारका साहू एवं पत्नी ममता साहू दतिया से ग्वालियर जा रहे थे जहां बडौन कला तिराहे पर ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए।
दतिया ब्रेकिंग//--
ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल/
द्वारका साहू एवं पत्नी ममता साहू दतिया से ग्वालियर जा रहे थे जहां बडौन कला तिराहे पर ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए।
दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय एंबुलेंस की सहायता से भेजा गया जहां डॉक्टरों ने द्वारका साहू उम्र 50 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
मृतक द्वारका प्रसाद साहू ग्वालियर के ललिया पुरा विक्की फैक्ट्री के पास रहने वाले हैं।
पत्नी ममता साहू की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक एमपी 07 एसएफ 6678 के चालक पर लापरवाही से चलाते हुए मामला दर्ज कर लिया।
गोराघाट थाना क्षेत्र का मामला।