ग्वालियर न्यूज़ शहर को अनलॉक करने के संबंध में जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक महत्वपूर्ण सुझाव आए : शासन की स्वीकृति पश्चात होगा अमल

शहर को अनलॉक करने के संबंध में जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक 

महत्वपूर्ण सुझाव आए : शासन की स्वीकृति पश्चात होगा अमल 

कोविड-19 का संक्रमण न बढ़े, साथ ही आर्थिक गतिविधियाँ भी चलती रहें। इसके लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं। जिले को अनलॉक करने के लिये रविवार को देर शाम जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के लिए कोविड प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे। 

क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि हम सबको अपने जिले को कोरोना मुक्त घोषित कराने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी धीरे-धीरे शुरू करना होंगीं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आवश्यक वस्तुएं जिनमें दूध, सब्जी, किराना, ब्रेड आदि शामिल हैं उनकी दुकानें प्रात: 11 बजे तक खोली जाएं। इसके साथ ही शेष सभी दुकानों को प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। 

बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी रेस्टोरेंट से होम ‍िडलेवरी की अनुमति प्रदान की जाए। इसके साथ ही शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन में जो तय किया गया है उसका पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का एक विस्तृत नोट बनाकर शासन की स्वीकृति हेतु भेजे जाने का निर्णय भी लिया गया है। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में कहा कि क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों द्वारा जो महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं उसका विस्तृत प्लान बनाकर शासन की स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा। शासन से स्वीकृति उपरांत उसे अमल में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार शनिवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 10 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही सप्ताह में दो दिन बाजार बंद रखने के प्रस्ताव पर भी शासन को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृति प्राप्त की जायेगी। 

बैठक में इन लोगों ने दिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव 

क्राइसेस मेनेजमेंट समिति की बैठक में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री प्रवीण पाठक, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, विधायक डबरा श्री सुरेश राजे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, श्री रामबरन सिंह गुर्जर, श्री मदन कुशवाह, भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, जिला पंचायत की प्रशासीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल, कैट के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष, भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जैन ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य, श्री टी एन सिंह सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। 
#MPFightsCorona #COVID19 #JansamparkMP