सुबह सुबह शहर भृमण पर निकले कलेक्टर,कोरोना कर्फ़्यू का कराया पालन
दतिया। आज़ मंगलवार को सुबह सुबह कलेक्टर संजय कुमार ने शहर का भृमण कर रोको टोको अभियान चलाया। उन्होंने सड़को पर मिले लोगों से कहा घर पर ही रहैं। शहर में प्रशासन बार-बार रोको टोको अभियान चला रहा है जिसमे कलेक्टर बार-बार लोगों से अपील कर रहे हैं। घर से बाहर ना निकले फिर भी लोग कोई दूध का बहाना कोई सब्जी का बहाना लेकर निकल रहे हैं।कलेक्ट्रर ने कहा कि सब्जी गली गली, मोहल्ले मोहल्ले खुद प्रशासन भेज रही है। ठेले पर मोहल्ले में खरीदें बाहर ना निकले। कलेक्टर ने एक डलिया वाली से पूरी सब्जी स्वयं खरीदी। इस दौरान अपर कलेक्टर एके चांदिल, एसडीएम अशोक चौहान, अतिरिक्त सीईओ धनंजय मिश्रा, तहसीलदार नीतीश भार्गव, एसडीओपी सुमित अग्रवाल, नायब तहसीलदार सुनील वर्मा मौजूद रहे।