दतिया प्रवास पर आये प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना की स्थिति सुधर रही है

दतिया ब्रेकिंग------

*दतिया प्रवास के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान*
कोरोना को लेकर प्रदेश में स्थिति दिन प्रतिदिन सुधर रही है *आज 7257 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले जबकि 12062 मरीज ठीक हुए*।प्रदेश में रिकवरी रेट 86 प्रतिशत पर पहुंच गया है। *वहीं संक्रमण दर भी गिरकर 10.5 प्रतिशत पर आ गई है। कल प्रदेश में 68 हजार के करीब टेस्ट किए। जिसमें पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत से भी कम रहा*। हमारा किल कोरोना अभियान निरंतर जारी है। *जल्द ही हमारा प्रदेश कोरोना मुक्त होगा।*