पिछोर-पंचायत धौर्रा सचिव अजब सिंह लोधी, को कलेक्टर,अक्षय कुमार सिंह एसपी राजेशसिंहचंदेल नेसंमानित किया ।

जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत धौर्रा द्वारा विगत वर्ष से अभी तक कोरोना मुक्त पंचायत है। सचिव अजब सिंह लोधी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए की गई गतिविधियों के परिणाम स्वरूप आज तक ग्राम पंचायत में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ, इसलिए यह पंचायत कोरोना मुक्त पंचायत है। इनके द्वारा की गई गतिविधियों के चलते आज कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने सचिव को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर संमानित किया और उनके कार्य की तारीफ की। इस अवसर पर पिछोर एसडीएम राजन नाडिया, सीईओ पुष्पेंद्र ब्यास सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें ।
दीपक गुप्ता संपादक
मों:-9826475901
राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो
खबरें एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें
मों:-8435495303