अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर कोविड वार्ड की व्यवस्थाएं देखीं
शिवपुरी, 18 मई 2021/ जिले में कोविड की स्थिति एवं इससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में अधिकारियों की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। उनके निर्देशानुसार सभी अनुविभागों में सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए कोविड वार्ड की व्यवस्थाएं देखने के लिए राजस्व व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और कोविड केयर सेंटर पर भर्ती मरीजों की जानकारी ली। शिवपुरी शहर में भी नगर पालिका सीएमओ गोविंद भार्गव और नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया ने रेड जोन वाले वार्ड का निरीक्षण किया और नागरिकों से चर्चा की।