दतिया न्यूज़ कोरोना काल में ड्यूटी से नदारत रहना डॉक्टरों को पड़ा महंगा।

दतिया ब्रेकिंग-------
कोरोना काल में ड्यूटी से नदारत रहना डॉक्टरों को पड़ा महंगा। *चार्ज संभालते ही हरकत में आये सिविल सर्जन डॉ केसी राठौर*।ड्यूटी पर नदारत डॉक्टरों को थमाया कारण बताओ नोटिस। *पूर्व सिविल सर्जन सहित 4 डॉ को दिए कारण बताओ नोटिस*।पूर्व सिविल सर्जन डॉ एस एस बाथम,डॉ रचना गुप्ता,डॉ होशियार सिंह,डॉ रचना वर्मा को दिए नोटिस। *अगर तीन दिनों में नोटिस का डॉक्टरों ने नही दिया संतुष्ट जबाब तो संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ होगी वैधानिक कार्यवाही*