चलता फिरता मंदिर हैं गौमाता- अमन सिंह राठौर**पुलिस अधीक्षक ने अक्षय तृतीया के अवसर पर की गौवंश की सेवा*
*चलता फिरता मंदिर हैं गौमाता- अमन सिंह राठौर*
दतिया। समस्त गौमातायें चलता फिरता मंदिर हैं, गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है और समस्त गौमातायें साक्षात विष्णू स्वरूपा हैं जिनके सम्पूर्ण अंगों में भगवान केशव विराजमान रहते हैं। उक्त विचार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर गौवंश की सेवा के दौरान रखे। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा करने में उनको आत्मीय सुख की अनुभूति होती है। और लोगों को भी गौसेवा के लिए थोड़ा समय अवश्य ही निकालना चाहिए। युवा वर्ग को चाहिए कि वो गौसेवा हेतु आगे आएं और जिस प्रकार शहर में सनातन धर्म सेवा मण्डल द्वारा गौग्रास वाहन चलाकर गौवंश के भोजन की व्यवस्था नियमित रूप से की जा रही है कुछ इस तरह के कार्यों में युवावर्ग को आगे आकर गौसेवा के साथ साथ लोगों को समझाना चाहिए कि वो अपने गौवंश को रोड पर खुला न छोड़ें। यह तभी सम्भव है जब आसपास के लोग गौपालकों को टोकना शुरू कर दें कि उनकी गौमाता रोड पर क्यों है। उन्होंने कहा कि ये गौवंश जो घर में होना चाहिए उसे लोग रोड पर छोड़ देते हैं जो कभी-कभी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बनते हैं। जिसमें आमजन के जान-माल के नुकसान के साथ साथ गौमाता भी दुर्घटना ग्रस्त होतीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद ऐसे गौपालक जो गौमाता का दोहन कर उनको बाहर रोड पर खुला छोड़ देते हैं जो स्वयं भी दुर्घटनाग्रस्त होती हैं और बड़े हादसे का कारण भी बनतीं हैं उन गौपालकों पर वैद्यानिक कार्यवाही की जाने पर विचार किया जा रहा है। इस दौरान सनातन धर्म सेवा मण्डल से प्रवीण भोंड़ेले, मनीष सोनी, चुनमुन पांडे, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।