ग्राम स्तर पर सूचना आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण कड़ी है कोटवार- कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह
शिवपुरी 16 मई 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार ने रविवार को पिछोर विकासखंड के कोटवारों के साथ गूगल मीट के माध्यम से बैठक रखी। उन्होंने कहा है कि ग्राम स्तर पर सूचना के आदान-प्रदान में कोटवार महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए सभी कोटवार सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन करें। अभी कोरोना महामारी का प्रकोप है। समय पर किसी गतिविधि की सूचना बहुत जरूरी है इसलिए कोटवार सक्रियता से काम करें।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में समस्त कोटवारों को निर्देश दिए हैं कि कोटवार कोरोना से संबंधित सूचना तहसीलदार को उपलब्ध कराएंगे। जनता कर्फ्यू का पालन कराने में सक्रिय रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किल कोरोना के तहत गठित टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। किल कोरोना टीम का हिस्सा बने। इसके अलावा वैक्सीनेशन में भी कोटवार अपना सहयोग प्रदान करें। राशन की दुकानों पर हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। सभी कोटवार यह सुनिश्चित करें कि दुकानों के बाहर भीड़भाड़ ना हो। इसके अलावा ग्राम स्तर पर कोई भी गतिविधि की सूचना तत्काल अपने क्षेत्र के तहसीलदार को दें।