करैरा, हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज करैरा के रेस्ट हाउस पर मध्य प्रदेश कांग्रेश तृतीय कर्मचारी संघ ने करैरा- की रेस्ट हाउस स्थानीय पत्रकारों का सम्मान किया आयोजकों ने नगर के पत्रकारों का फूल माला पहनाकर उन्हें कोरोना योद्धा मानते हुए कलम के रूप में पेन और नोटशीट भेंटकर सम्मानित किया इस दौरान पत्रकार अशोक दुबे बृजेश पाठक, नरेंद्र तिवारी, युगल किशोर भार्गव, राजेंद्र गुप्ता, संजय बिलैया हरि शरण चौरसिया ,राज कपूर , हिरोज खान एवं संवाद मित्र जितेंद्र वैश्य कासम्मान किया आयोजकों ने कहा कोरोनाकाल जैसी विषम परिस्थितियों में मैं भी सभी पत्रकारों ने अपने काम को व बखूबी अंजाम दिया वअपना पत्रकारिता धर्म बड़े ईमानदारी से निभाया इसलिए मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ ने उनको सम्मानित किया सम्मानित करने वालों में मध्यप्रदेश कर्मचारी महासंघ के संभागीय संगठन मंत्री हरिओम पाठक मनीराम कारपेंटर जिला उपाध्यक्ष हरि कृष्ण पाल संभागीय सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्रा ब्लॉक ब्लॉक सचिव चंद्रभान सिंह जिला उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश तृतीय कर्मचारी संघ शामिल रहे करैरा नगर में यह पहला अवसर था जब किसी संगठन ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पत्रकारों को सम्मानित किया। राजेंद्र गुप्ता( संभागीय ब्यूरो) मो-8435495303