पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल द्वारा कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन में कार्य करते हुए जरूरतमंदो को प्लाज़्मा व रक्त दान कर कोरोना पीड़ितों की जान बचाने बाले डा शिवम् आज़ाद को किया सम्मानित।*
*पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल द्वारा कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन में कार्य करते हुए जरूरतमंदो को प्लाज़्मा व रक्त दान कर कोरोना पीड़ितों की जान बचाने बाले डा शिवम् आज़ाद को किया सम्मानित।* कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल व आर आर कस्यप सीरेन फ़ार्मा मेडिकल द्वारा कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन में कार्य करते हुए जरूरतमंदो को प्लाज़्मा व रक्त दान कर कोरोना पीड़ितों की जान बचाने बाले मेडिकल कालेज झाँसी के कोविड शाखा में कार्यरत डा शिवम् आज़ाद एमवीवीएस को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया, एबम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा शिवम् आज़ाद के पिताजी रमेश आज़ाद रेलवे में अतिरिक्त मंडल सचिव एससी/एसटी ऐसोसिएशन झांसी मण्डल, चीफ़ ओएस सी एण्ड डब्ल्यू झाँसी व ईसीसी सोसायटी में डेलीगेट के पद पर कार्यरत है। डा शिवम् आज़ाद ने कहा कि यह प्रेरणा मुझे अपने माता पिता के द्वारा दिये हुए संस्कार से मिलती है, इस अवसर पर पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल ने कहा कि हम सभी को डा शिवम् आज़ाद से प्रेरणा लेनी चाहिए कि कोरोना महामारी के बीच हमें कुछ समय जनसेवा, समाजसेवा व राष्ट्रीय सेवा में तन मन धन से समर्पित भाव से करनी चाहिए, मानव सेवा से बड़कर कोई सेवा नहीं है, इससे एक ओर जहां देश को मजबूती मिलेगी, वहीं देश सशक्त व समृद्ध होगा।