कोरोना महामारी में गरीब बेसहारा व असहाय लोगों को मिठाई, स्वल्प आहार वितरित कर मनाया जन्मदिन।*

*कोरोना महामारी में गरीब बेसहारा व असहाय लोगों को मिठाई, स्वल्प आहार वितरित कर मनाया जन्मदिन।*
रेल सुरक्षा बल में प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए, हसन मोहम्मद ने कोरोना महामारी से जूझ रहे गरीब बेसहारा , असहायों व बच्चों के बीच पहुँचकर मिठाई, स्वल्प आहार वितरित  कर जन्मदिन मनाया, हसन मोहम्मद ने कहा कि बच्चों में  ही भगवान निवास करता है, इनकी सेवा ही ईश्वर की सेवा है। इस अवसर पर पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल, ने कहा कि आज सारा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है उस विषम समय में मानव सेवा करना हर व्यक्ति का कर्त्तव्य है , हम सभी को आगे आकर देश व जनता की सेवा करनी चाहिए । इस अवसर पर रेलवे चाइल्ड लाईन कोओर्डिंनेटर बिलाल उलहक़, राखी यादव, स्वेता वर्मा, रेखा उपस्थित रहे एबम हसन मोहम्मद को पुष्प माला पहनाकर, रेलवे चाइल्ड लाईन  झाँसी का स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की।