*शटर बंद किराये दारों के हित मे आगे आई राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एबं मानव उथ्थान समिति*
राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एबं मानव उथ्थान समिति के डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया एक तरफ लोगो को कोरोना महामारी कि मार है जिससे हर कोई परिवार परेशान है हर किसी को दवा मे पैसे लगाना पड़ रहे है दूसरी तरफ लोगो कि दुकाने बंद है और उनका किराया दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है ऐसे मे डायरेक्टर नीरज जैन ने ऐसे किरायेदारों जो कि किराया देने मे असमर्थ है उनके मकान दुकान मालिकों से पेपर के माध्यम से किराया कम करने कि अपील कि है और ऐसे किराये दार जो किराया देने मे असमर्थ है उन सभी को अपना नम्बर 6261451948 पर अपने मकान मालिक का नम्बर देने के लिए नम्बर अलोड किया है
*डायरेक्टर नीरज जैन करा चुके है अभी 50 से ज्यादा लोगो का किराया कम*
डायरेक्टर जैन ने बताया कि उन्होंने फोन के द्वारा लोगो के मकान मालिकों को कोर्डिनेट करके लगभग 50 लोगो का किराया कम करा दिया है
*कैसे कराते है किराया कम*
डायरेक्टर जैन ने बताया कि हमारे टीम मेंबर और मे स्वम मकान मालिकों से बात करके उन्हें लोगो कि परेशानी से अबगत कराते है उन्हें समझाते है कि ये समय लोगो कि हेल्प करने का है बो आपको हमेसा किराया देते है पर लॉक डाउन के दौरान उनकी दुकाने बंद है तो बो कैसे किराया दे पाएंगे
*जिन्दा है इंसानियत कर देते है मकान मालिक किराया कम*
डायरेक्टर जैन ने बताया कि ज्यादातर लोग किराया कम कर देते है बो भी समझते है कि जब दुकान नहीं चली तो लोग किराया कहा से देंगे
*क्या ग्वालियर मे किराये दारों कि कोई एसोसिएशन या कोई संश्था से भी आप परिचित है जो किरायेदारो के लिए कार्य कर रही है*
नहीं मेरी जानकारी मे अभी तक कोई भी सामाजिक संश्था या कोई भी नेता ऐसे नहीं आये जो किराये दारों के हित के लिए कार्य कर रहे हो
*क्या आपको लगता है कि किराये दारों कि भी एक यूनियन होनी चाहिए*
अभी तक तो कभी नहीं लगा कि किरायेदारों कि यूनियन होनी चाहिए पर लॉक डाउन के दौरान लोगो को बहुत परेशान देखा ऐसे भी कई लोग है जिनका मकान और दुकान दोनों किराये पर है और दुकान भी बंद पड़ी है ऐसे लोगो के हित को ध्यान मे रखते हुए लगता है कि यहाँ किसी समाजसेवी संघठन को आगे आकर लोगो को हेल्प करना चाहिए
*किरायेदारों कि यूनियन बनाने मे आपका क्या बिचार है*
अभी तो कुछ नहीं सोचा है पर मौका मिला तो बिल्कुल बनाएंगे परेशान लोगो कि हेल्प करना सबसे बड़ा धर्म है
डायरेक्टर नीरज जैन ने सभी मकान मालिकों से हमारे पेपर के माध्यम से अपील कि है कि ये सही समय है खुद के अंदर बैठे इंसान को जगाने का और किरायेदार से सम्बन्ध अच्छे बनाने का किरायेदार पुरे साल किराया देते है और अगर लॉक डाउन के दौरान उनकी कुछ प्रॉब्लम है तो जरूर समझें और जहाँ तक संभव है हेल्प करें