दतिया। न्यूज़,,,*ग्राम पंचायत मुरेरा में चलाया गया किल कोरोना अभियान।*

दतिया। न्यूज़,,,

*ग्राम पंचायत मुरेरा में चलाया गया  किल कोरोना अभियान।* कलेक्टर संजय कुमार के आदेशानुसार मंगलवार को आंगनवाड़ी टीम व *आशा कार्यकर्ता ने सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक पूरे गांव में डोर टू डोर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जाना और ग्रामीण जनों को* मास्क लगाने व कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया।
*साथ ही टीम ने गांव में किसी को जुखाम, खांसी, बुखार आदि के लक्षण होने पर तुरंत ग्राम* पंचायत के सरपंच, सचिव व आंगनबाड़ी की टीम को जानकारी देने के लिए कहा। *ताकि समय पर बीमार व्यक्ति का इलाज हो सकें।*

संपादक
 दीपक गुप्ता
चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव
संवाददाता दतिया