ग्वालियर न्यूज़ प्राइवेट एम्बुलेंस संचालन की निगरानी हेतु कलेक्टर ने गठित की कमेटी परिवहन विभाग द्वारा प्राइवेट एम्बूलेंसों की दरें निर्धारित की गई हैं
प्राइवेट एम्बूलेंस संचालन की निगरानी हेतु कलेक्टर ने गठित की कमेटी
परिवहन विभाग द्वारा प्राइवेट एम्बूलेंसों की दरें निर्धारित की गई हैं। जिले में प्राइवेट एम्बूलेंस संचालक कोविड-19 के मरीजों से निर्धारित दर पर ही किराया लें। अधिक किराया लेने की शिकायत मिलने पर एम्बूलेंस संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एम्बूलेंस के संचालन को व्यवस्थित करने हेतु एक कमेटी का गठन भी किया है।
एम्बूलेंस संचालन के लिये गठित कमेटी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अध्यक्ष एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी समिति के पदेन सदस्य, जिला नोडल अधिकारी 108, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजेशन एवं एएसओ सीएमएचओ कार्यालय को सदस्य नियुक्त किया है। यह समिति नियमित एम्बूलेंस संचालकों पर निगरानी रखेगी और कोई भी अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई हेतु अपर कलेक्टर ग्वालियर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
#MPFightsCorona #COVID19 #JansamparkMP